Thursday, 9 March 2023

संयम

संयम


एक कारखाने में प्रबंधकों एवं मजदूरों के बीच विवाद चल रहा था, इसे खत्म करने के लिये प्रबंधकों ने अपने दूसरे कारखाने के एक उच्च पदाधिकारी को नियुक्त किया जिससे श्रमिक और ज्यादा भडक उठे और उसे भगाने के उपाय सोचने लगे। एक दिन उन्होंने उस पदाधिकारी का अर्थी जूलुस निकालने का कार्यक्रम बनाया ताकि वह विचलित होकर भाग जाये। यह खबर जब प्रबंधकों तक पहुँची तो उन्होंने उसको पुलिस का सहयोग लेकर इसे रोकने का सुझाव दिया।


वह पदाधिकारी बहुत अनुभवी व्यक्ति था वह किसी भी रूप में पुलिस का हस्तक्षेप नहीं चाहता था। उसका स्पष्ट मत था कि यह मजदूर भी हमारे परिवार के एक अंग के समान है, इन्हें प्रताडित करना हमारे लिये हानिकारक हो सकता है। हमारा उद्देश्य अशांति को समाप्त करना है ना कि उसे और बढ़ाना। दूसरे दिन अर्थी जुलूस के नियत समय पर पहुँचकर वह स्वंय अपनी ही अर्थी को कंधा देने के लिये तैयार हो जाता है यह देखकर सारे लोग यह सोचने लगते हैं कि यह कैसा जुलूस है जिसमें जीवित व्यक्ति स्वयं अपनी अर्थी को कंधा दे रहा हो। इसलिये सारे मजदूर अर्थी जुलूस का कार्यक्रम स्थगित कर देते है।


इसके उपरांत उसी समय वह पदाधिकारी बिना किसी औपचारिकता के श्रमिकों से उनकी माँगों के संबंध में बातचीत आरंभ कर देता है। वह उनसे विनम्रतापूर्वक आग्रह करता है कि हमारा प्रयास होना चाहिये कि “ हम करेंगे अधिक काम और पायेंगे अधिक वेतन, सुविधा और सम्मान ।“ उसके अथक प्रयासों से दोनों पक्षों के बीच सम्मानजनक समझौता होकर हड़ताल समाप्त हो जाती है। 

भवार्थ: जीवन में अगर संयम, धैर्य और बुद्धिमत्ता से कार्य किए जाए तो कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी सफलता प्राप्त की जा सकती है।


🚩🚩जय श्री राम🚩🚩

#ShyamJagatLive

जय श्री श्याम 🙏❤️


Follow us on "Facebook"

 https://www.facebook.com/shyamjagatlive


Subscribe us on "YouTube"


https://www.youtube.com/@shyamjagatlive


Follow us on "Instagram"


https://instagram.com/shyamjagatlive


Follow Us On "Twitter"


https://twitter.com/shyamjagatlive


#ShyamJagatLive

No comments:

Post a Comment

Khatu Shyamji Live Darshan

 कुलदेवता बाबा श्याम के प्रात~संध्या श्रृंगार दर्शन ❤️ #live_darshan 04/01/2024 सेठजी की कृपा हमेशा परिवार पर बनी रहे ❤️ जय श्री श्याम 🙏 #k...