Tuesday, 14 March 2023

भगवान कहाँ नही हैं ?

 *भगवान कहाँ नही हैं?*

समाधान - पहले आप मुझे ये तो बता दीजिए.भगवान कहाँ नही हैं?लेकिन भगवान कहते हैं:


मै अपने अव्यक्त रूप से हर जगह व्याप्त हूँ.वैसे ही जैसे सूरज आसमान में व्याप्त है और अपनी किरणों के द्वारा हर जगह पर व्याप्त है.इसीतरह से भगवान अपने लोक में व्याप्त हैं और जिसतरह सूरज अपनी किरण के रूप में हर जगह व्याप्त है,भगवान अपनी शक्ति के रूप  में हर जगह,कण-कण में व्याप्त हैं.कण-कण में,आप में हैं,मुझ में हैं,हर प्राणी में हैं.


तो भगवान हर जगह हैं.लेकिन हर जगह से भगवान को निकाल लेना,हर जगह में भगवान को देख पाना इसके लिए आपको प्रशिक्षण लेना पड़ेगा.आपको Training लेनी पड़ेगी.जब आप किसी व्यक्ति से जो कि तत्वविद हो,तत्व ज्ञानी हो,जो भगवद तत्व को जानता हो,उससे ये प्रशिक्षण लेंगे कि भगवान को कैसे देखा जाए तो मै आपको बताती हूँ कि आप भगवान को समझ पायेंगे और आपको भगवान जगह नजर आयेंगे.l🙏

🙏🌹🌹जय-जय श्रीसीताराम सरकार प्रेम 🌹🌹🙏     🌹🙏जय-जय श्रीराधेकृष्ण 🙏🌹

#shyamjagatlive @shyamjagatlive

No comments:

Post a Comment

Khatu Shyamji Live Darshan

 कुलदेवता बाबा श्याम के प्रात~संध्या श्रृंगार दर्शन ❤️ #live_darshan 04/01/2024 सेठजी की कृपा हमेशा परिवार पर बनी रहे ❤️ जय श्री श्याम 🙏 #k...